देश

VIDEO : सात साल की बच्ची ने पीएम मोदी को सुनाई शानदार कविता…..कांग्रेस ने उठाए सवाल

(शशि कोन्हेर) : गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक दल दिन-रात एक कर रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत तमाम दलों के नेताओं ने प्रचार अभियान और तेज कर दिया है। पीएम मोदी भी लगातार गुजरात में जनसभाएं कर पार्टी के लिए माहौल बना रहे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बच्ची पीएम मोदी को कविता सुना रही है। बच्ची ने कविता सुनाकर पीएम का दिल जीत लिया। कविता सुनकर पीएम गदगद हुए और बच्ची को प्यार भी दिया। वहीं, इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी को कविता सुना रही ये बच्ची अध्याबा है, जिसकी उम्र सिर्फ सात साल है। अधाय्बा ने ये कविता पीएम मोदी को सुरेंद्रनगर में हुई जनसभा के दौरान सुनाई। इस कविता में अध्याबा ने प्रधानमंत्री मोदी-भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया है और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की है। बच्ची की कविता सुनने के बाद पीएम उससे कुछ बात भी करते हैं। फिर पीएम अध्याबा के सिर पर हाथ रखकर उसे स्नेह देते हैं। इसके बाद पीएम भाजपा के पटके पर अपने हस्ताक्षर भी करते हैं।

वहीं, पीएम को कविता सुनाने के बाद अध्याबा ने बताया, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी प्रधानमंत्री मोदी से मिलूंगी। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा था तो लगा था कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं। आज मेरा सपना पूरा हो गया। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि मैंने उनसे मुलाकात की। यह सब सपने जैसा लगता है।’ प्रधानमंत्री ने इस दौरान क्या कहा तो अध्याबा ने कहा, ‘उन्होंने मेरी प्रशंसा की और कहा- बहुत अच्छे बिटुआ। तुम हम सबको गौरवान्वित करोगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button