बिलासपुर

VIDEO : मूसलाधार बारिश से सिरगिट्टी क्षेत्र का हुआ हाल बेहाल, नगपुरा पुल के 4 फीट ऊपर से बह रहा पानी

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बुधवार और फिर शुक्रवार की देर शाम पूरे क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश ने बिलासपुर शहर समेत आसपास के इलाकों में जल भराव का नजारा बना दिया है। इस भारी बारिश के कारण पानी निकासी व्यवस्था के नाम से कंडम हो चुके सिरगिट्टी में मुख्य मार्ग पर 2 फीट पानी बह रहा था।

वहीं आगे नागपुर पुल के 4 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। यहां कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। जिससे इस पूरे क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सिरगिट्टी में जगह-जगह जल जमाव और जल भराव का नजारा है। वहां की स्कूल मिडिल स्कूल, हाई स्कूल समेत कुछ निजी स्कूलों का परिसर तालाब में बदल गया है। ऐसे यह बताना लाजिमी है कि बीते कई वर्षों से बारिश के दौरान से गिट्टी का ऐसा ही बेहाल हो जाता है।

लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन नगर निगम और नेतागिरी करने वाले नेताओं ने सिरगिट्टी की इस समस्या की ओर कभी भी ना तो ध्यान दिया और ना इसके निराकरण का कोई प्रयास किया। इसका ही परिणाम है कि दो दिनों से सिरगिट्टी जल भराव और उसके कारण बनी समस्याओं का अभिशाप झेल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button