VIDEO : महंगे पड़े थप्पड़-कांग्रेस विधायक के थप्पड़ों ने बैंक को, 100 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबारी नुकसान पहुंचाया
(शशि कोन्हेर) : ऐसा लगता है कि हमारे देश में इससे महंगे थप्पड़ पहले कभी नहीं पड़े होंगे।। इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि किसी के थप्पड़ से 100 करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार का नुकसान हुआ हो। लेकिन यह रिकॉर्ड कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह के थप्पड़ों ने बना लिया है। किसानों के भुगतान में कथित रूप से हो रही देरी को लेकर भड़के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिह ने रामानुजगंज जिला सहकारी बैंक के दो कर्मचारियों राजेश पाल और अरविंद सिंह को 3 अप्रैल को थप्पड़ों से मारा था।
इस बाबत विधायक पर लगे आरोपों में यह भी कहा जा रहा है कि विधायक बृहस्पति सिंह ने इन दोनों कर्मचारियों को थप्पड़ों के साथ ही घूंसे भी मारे थे ।। 3 अप्रैल को हुई इस घटना से सहकारी बैंक के कर्मचारियों अधिकारियों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और वे सभी इसके विरोध में लामबंद हो गए। । इसके कारण 4 और 5 अप्रैल को लगातार दो दिनों तक सभी कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश ले लिया। और बैंक की 29 शाखाओं में ताले लटके रहे। अंबिकापुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को लगातार दो दिन बंद रहने से 100 करोड़ के कारोबार का नुकसान हो गया। हालांकि अभी तक इस मामले में ना तो कोई समझौता हुआ है और ना ही कोई निराकरण निकला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से इस बाबत पूछने पर उन्होंने
मिल-बैठकर मामले को सुलझाने की बात कही।
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को इस थप्पड़ कांड के नायक बृहस्पति भी अपने समर्थकों के साथ रामानुजगंज बैंक के सामने धरने पर बैठ गए। अब इस मामले का चाहे जैसा भी पटाक्षेप हो। लेकिन किसी बैंक को 100 करोड़ रुपए का कारोबारी नुकसान पहुंचाने वाले बृहस्पति के थप्पड़ों की अनुगूंज पूरे देश में बहुत दिनों तक सुनाई देती रहेगी।