VIDEO : बिजली बिल हाफ करने के वादे के साथ सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अब हर साल अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर जनता को लूट रही है : सौरभ सिंह
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ का वादा करके सरकार में आई थी। लेकिन दुर्भाग्य की बिजली का बिल तो आधा नहीं हुआ वरन प्रदेश सरकार अब प्रतिवर्ष अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर पूरी जनता से पैसे वसूल कर रही है। यह बात अकलतरा क्षेत्र के भाजपा विधायक और रायपुर संभाग के प्रभारी श्री सौरव सिंह ने एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि बिजली बिल की मार के साथ ही अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपाजिट के भार से पूरे प्रदेश की जनता परेशान है।
श्री सौरभ सिंह ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि सरकार अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम से यह राशि बीपीएल कार्डधारियों से भी वसूल कर रही है। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले बीपीएल कार्ड धारी इस स्थिति में नहीं है कि वे प्रति परिवार हजार अथवा 1200 रुपय अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में जमा कर सकें। इसके कारण वे विद्युत मंडल के अधिकारियों तथा कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।