रायपुर

VIDEO : महिला BEO पर हमला करने वाला प्रधान पाठक हुआ गिरफ्तार…..

रायपुर – अभनपुर थाने के अंतर्गत परसदा स्कूल के प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल द्वारा महिला खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) धनेश्वरी साहू पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना 2 दिसंबर 2024 की है, जब प्रार्थीया अपने कार्यालय में कार्यरत थीं।

सूत्रों के अनुसार, प्रधान पाठक राजन बघेल ने अपने सीआर (कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट) की मार्किंग को लेकर विवाद शुरू किया और गुस्से में अपनी फाइल प्रार्थीया के टेबल पर पटक दी। जब महिला BEO ने इस पर आपत्ति जताई, तो राजन बघेल ने और उग्र व्यवहार करते हुए फाइल उठाकर उनके सिर पर दे मारी। इसके बाद राजन बघेल ने अश्लील गालियां देते हुए प्रार्थीया के साथ मारपीट शुरू कर दी।

स्थिति बिगड़ने पर कार्यालय में उपस्थित स्टाफ ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह हिंसक होता रहा। इस दौरान राजन बघेल ने प्रार्थीया के गले को पकड़कर उन्हें टेबल पर गिरा दिया और उनके हाथ मरोड़ दिए। इस घटना से प्रार्थीया को गले और शरीर पर चोटें आईं।

प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला अपराध क्रमांक 425/2024 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 221, 132, और 121(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को 3 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि घटना के सभी तथ्यों की जांच की जा रही है, और संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button