देश

VIDEO : ट्रेन हादसा : पटरी से उतरीं ट्रेन की 16 बोगियां,निकाली गईं दो लाशें, डायवर्टेड ट्रेन की सूची हुई जारी..

झारखंड के जमशेदपुर में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की सारी बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। इस हादसे में अबतक दो लोगों की लाशें ट्रेन के अंदर से निकाली गईं हैं।

वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा सुबह 3:43 बजे राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। इस घटना के बाद हावड़ा-तितलागढ़ सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल के साथ ही जमशेदपुर के टीएमएच, मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है।

ट्रेन के टॉयलेट को काटकर अंदर से दो लाशें निकाली गईं हैं। कोलकाता मुख्यालय से महाप्रबंधक, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए हैं। 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की कुछ बोगियां पटरी से उतरने के बाद बगल में खड़ी माल गाड़ी से टकरा गईं। रेलवे के अधिकारियों ने इस हादसे में 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं।

इस हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं। ट्रेन की बोगियां सुबह 3:43 बजे पटरी से उतरीं। यह हादसा कैसे हुआ अभी यह साफ नहीं हो सका है। दरअसल, एक्सप्रेस ट्रेन जिस पटरी से गुजर रही थी उसके बगल में ही एक माल गाड़ी खड़ी थी। बोगियां बेपटरी होकर माल गाड़ी से टकरा गईं।

दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर मंडल में 12810 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में: ब्लॉक सेक्शन: टाटानगर – चक्रधरपुर रूट पर बाराबम्बो (बीआरएम) कोचिंग ट्रेनें डायवर्ट / शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजिन / रद्दीकरण: शून्य डायवर्टेड ट्रेनें अप ट्रेनें ( एक्स हावड़ा) 12262 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जेसीओ 30.07.24 खड़गपुर – भद्रक – खुर्दा रोड – अंगुल – झारसुगुड़ा रोड – आईबी के माध्यम से।
12130 हावड़ा – पुणे एक्सप्रेस जेसीओ 29.07.24 सीनी – केंदुझारगढ़ – पुरुलिया – हटिया – नीमडीह – राउरकेला के माध्यम से।
12834 हावड़ा – अहमदाबाद जेसीओ 29.07.24 चांडिल – पुरुलिया – हटिया – राउरकेला के रास्ते।
18477 पुरी – योग नगरी ऋषिकेश जेसीओ 29.07.24 चांडिल – बोकारो स्टील सिटी – गोमो के रास्ते।
डीएन ट्रेनें (हावड़ा की ओर) 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार जेसीओ 28.07.24 राउरकेला – हटिया – पुरुलिया – टाटानगर के रास्ते।
12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – हावड़ा जेसीओ 29.07.24 राउरकेला – हटिया – पुरुलिया – टाटानगर के रास्ते।
12833 अहमदाबाद – हावड़ा जेसीओ 28.07.24 राउरकेला – हटिया – पुरुलिया – टाटानगर के रास्ते।
13287 दुर्ग-आरा जेसीओ 30.07.24 वाया राउरकेला-नीमडीह-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-गोमो-आसनसोल।
13288 आरा-दुर्ग जेसीओ 29.07.24 आसनसोल-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-मुरी-नीमडीह-राउरकेला के रास्ते।
शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट 18110 इतवारी-टाटानगर जेसीओ 30.07.24 बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट (बिलासपुर-टाटानगर के बीच रद्द)।
18109 टाटानगर – इतवारी जेसीओ 30.07.24 बिलासपुर से शुरू (टाटानगर – बिलासपुर के बीच रद्द)।

Related Articles

Back to top button