बिलासपुर

VIDEO : जिला अस्पताल में इलाज करें या न करें… मरीजों से बदतमीजी तो ना करें डॉक्टर

(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर का यह दुर्भाग्य है कि यहां सिम्स और जिला अस्पताल जैसे दो बड़े बड़े भीमकाय चिकित्सा संस्थान जरूर बना दिए गए हैं। लेकिन दोनों ही संस्थानों में ना तो मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है और ना ही उनसे और उनके परिजनों से मानवीय बर्ताव ही होता है। यहां होने वाले दुर्व्यवहार से दुखी लोग अक्सर कहते मिल जाते हैं कि यहां आए थे इलाज करने। लेकिन इलाज तो नहीं मिला। उल्टे बदतमीजी और खराब बर्ताव का सामना करना पड़ा। ऐसे ही एक बुजुर्ग मरीज आज रविवार को जिला अस्पताल में इलाज करने पहुंचे। मरीज की कमर में असहनीय दर्द था। इस से राहत पाने के लिए उनका तत्काल इलाज जरूरी था।लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अलीशा राय ने ना तो उनके इलाज में कोई तत्परता दिखाई और ना ही उनके साथ मानवीय बर्ताव किया।

Advertisement

उल्टे डॉक्टर , अपने बर्ताव से मरीज और उसके परिजनों को अपमानित करते रहीं। अगर जिला अस्पताल पर वरिष्ठ चिकित्सकीय पदाधिकारियों का कोई नियंत्रण हो तो उन्हें इस मामले में जांच और कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे यह मुकम्मल किया जा सके कि जिला अस्पताल में लोगों का तत्परता से इलाज तो हो लेकिन मरीजों और उनके परिजनों से बदतमीजी करने की हिमाकत कोई ना कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button