VIDEO : भोजपुरी टोल प्लाजा में वाहन मालिकों ने किया हंगामा, रियायत के लिए दी चक्का जाम की धमकी
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – भोजपुरी टोल प्लाजा में लोकल वाहनों को रियायती छूट नहीं देने को लेकर वाहन मालिकों ने जमकर हंगामा मचाया। वाहन मालिकों ने चेतावनी दी है कि 1 सप्ताह के भीतर छूट शुरू नहीं की जाती है तो वे चक्का जाम करेंगे।
बिलासपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के भोजपुरी टोल प्लाजा में उस समय गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। जब लोकल वाहन मालिक एकजुट होकर टोल प्लाजा के मैनेजर से मिलने पहुंचे। वाहन मालिकों का कहना है कि पिछले 6 महीनों से लोकल वाहनों से रियायती दर की जगह पूरा टैक्स वसूला जा रहा है। रियायती छूट और नवीनीकरण को लेकर टोल प्लाजा में कई मर्तबा वाहनों के दस्तावेज दिये जा चुके है।मगर टोल प्लाजा के द्वारा आश्वासन देकर भेज दिया जाता है।
बता दें कि एनएचएआई के द्वारा लोकल वाहन जो 20 किलोमीटर के दायरे में आते हैं। उन्हें टोल टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। मगर यहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है, जिससे लोकल वाहन मालिक आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। वाहन मालिक और व्यापारी भोजपुरी टोल प्लाजा पर मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए अवैध वसूली का आरोप भी लगाया।
टोल प्लाजा के मैनेजर से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो क्या कहते हैं जरा आप भी सुनिए।वाहन मालिकों ने टोल प्लाजा के मैनेजर को ज्ञापन भी सौंपा। माहौल को बिगड़ता देख हिर्री थाना प्रभारी सुनील कुर्रे मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया।