VIDEO : राहुल गांधी ने वैकल्पिक मीडिया के स्वतंत्र पत्रकारों से जब कहा – आपसे ज्यादा ट्रोलिंग मेरी हुई है….
नई दिल्ली – भारत जोड़ो यात्रा को दौरान राहुल गांधी ने यू-ट्यूब पर उपस्थित वैकल्पिक मीडिया के पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस आयोजन में स्वतंत्र पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि मोदी या भाजपा सरकार की किसी नीति की आलोचना करने पर बहुत ज़्यादा ट्रोलिंग और प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। उनकी इस शिकायत पर राहुल गांधी ने उन्हें हिम्मत दी और हौसला बढ़ाते हुए कहा
“आप ट्रोलिंग से डिस्टर्ब मत हो, जितनी आपको ये ट्रोलिंग करेंगे आप उन्हें एक्सेप्ट करें, आप उनसे नफ़रत मत करो” बुराई का जवाब बुराई नहीं होती, नफरत का जवाब नफरत नहीं होता, अपनी बातचीत के दौरान राहुल गांधी जी ने स्वतंत्र पत्रकारों को यह समझाने की कोशिश की जो सरकार द्वारा प्रताड़ना के शिकार हुए हैं। इनमें से एक पत्रकार वो भी थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने गलत नीतियों को उजागर करने के लिए जिला बदर तक कर दिया था।
इस दौरान राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा, “आपसे ज्यादा ट्रोलिंग मेरी होती है, आप सबको मिलाकर उतनी ट्रोलिंग नहीं होती होगी, जितनी मेरी अकेले की होती है”
मुख्यधारा की मीडिया का सरकार के पक्ष में झुक जाने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हनन को लेकर यू-ट्यूबर ने राहुल गांधी से खुलकर बात की। देखिये वीडियो….👇