देश

VIDEO : बाहर लड़ते-लड़ते स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के अंदर पहुंच गया सांड,फिर..

(शशि कोंन्हेर) : यूपी में सांड बड़ा मुद्दा बना रहता है। सांड के कारण लगातार हादसों में लोगों की जान जा रही है। किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। सांड की लड़ाई के कई वीडियो आते रहते हैं। अब उन्नाव से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें सांड भारतीय स्टेट बैंक की शाहगंज शाखा में पहुंच गया है। सांड के बैंक में घुसते ही अफरातफरी मच जाती है। सुरक्षा गार्ड ने बेहद सूझबूझ का परिचय देते हुए साड को बाहर निकाला।

सांड के बाहर निकलने पर बैंक कर्मचारियों और लोगों ने राहत की सांस ली है। बताया जाता है कि दो सांड बैंक के बाहर लड़ रहे थे। इसी दौरान एक सांड भागकर बैंक के अंदर पहुंच गया। इससे पहले हरदोई में तहसील की छत पर भी एक साथ दो सांड चढ़ गए थे। इनमें से एक सांड तो सीढ़ियों से नीचे उतारा गया था लेकिन दूसरे को उतारने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी थी।

शहर के शाहगंज मोहल्ला स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में सांड के घुसने का वीडियो वायरल होना शुरू हुआ। तीस सेकेंड के इस वीडियो में सांड बैंक की मुख्य शाखा के अंदर टहलता नजर आ रहा है। सांड के अंदर पहुंचते ही अफरातफरी मच जाती है। बैंक में मौजूद खाताधारक सांड देख अपनी जान बचाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद लोग उसका वीडियो भी बनाने लगते हैं।

इसी बीच एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में डंडा लेकर सिक्योरिटी गार्ड सांड के पीछे पहुंचता है और उसे भगाता है। राहत की बात यह रही कि सांड भी कोई विरोध नहीं करता और सीधे बैंक के बाहर निकल जाता है। इस दौरान सांड के कोई उत्पात नहीं मचाने से सभी ने राहत की सांस ली।

बैंक के चीफ मैनेजर गौरव सिंह ने बताया कि दो सांड बैंक के बाहर लड़ रहे थे। एक सांड ने दूसरे को दौड़ाया तो वह बैंक में घुस गया। गनीमत रही कि उस समय बैंक में ग्राहक कम थे। सुरक्षा गार्ड ने डंडे से हांकते हुए उसे बाहर भगा दिया

सपा ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सपा ने भी वीडियो को पोस्ट कर सीएम योगी पर तंज कसा है। लिखा कि शाहगंज उन्नाव में एसबीआई बैंक के कैश काउंटर पर सांड पहुंच गया है।

योगी जी यह नंदी वहां किसलिए गया है। क्या आप बता सकते हैं? सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सांड का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सांड की क्या गलती किसी ने कह दिया होगा भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है, वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुंच गया होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button