बिलासपुर

VIDEO : ओवरब्रिज से उतरते वक्त डिवाइडर पर चढ़ गई कार….पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी ठोकर, बाल-बाल बचे लोग

(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – रायपुर रोड से नए तिफरा ओवरब्रिज होते हुए राजीव गांधी चौक तरफ आ रही एक कार (CG11BE8944, मालिक – आकाश सोनी) डिवाइडर पर चढ़ गई, गाड़ी में 3 लोग व्यक्ति सवार थे, एक को हल्की चोट आई है। गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी तो पीछे से आ रही एक कार ने गाड़ी को ठोकर मार दी जिससे गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है, क्रेन की मदद से गाड़ी को रास्ते हटाया जा रहा है, मौके पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी मौजूद है।

Advertisement

ओवरब्रिज में आये दिन दुर्घटना होते रहती है, जिसका कारण डिवाइडर का ना दिखना है, 7 जुलाई को भी एक स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़ गई थी।

ब्रिज से उतरते वक्त, डिवाडर नही के बराबर दिखाई देता है, जिससे यहां अक्सर हादसे होते रहते है, यहां रेडियम की अत्याधिक आवश्यकता है, जिससे हादसों को रोका जा सके।

शहर के जागरूक नागरिक, सतीश कश्यप जी द्वारा खबर की जानकारी दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button