बिलासपुर
गवर्नमेंट हाई स्कूल सिरगिट्टी में जल भराव का नजारा….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। वैसे यह जनप्रतिनिधियों के लिए डूब मरने की बात है कि बीजेपी कई सालों से स्वीकृति गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन और परिसर हर साल बारिश होते ही तालाब में बदल जाता है। इस भवन के चारों ओर पानी भर जाता है वही भवन के भीतर भी हर कक्षा में घुटने से कमर तक पानी रहता है।
जिसके चलते छात्रों को छुट्टी देनी पड़ती। इससे भी बड़ी दुखद है कि शिक्षा विभाग और प्रशासन के बड़े अधिकारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को स्कूल में हर साल होने वाली जलभराव की समस्या की भली भांती जानकारी है।
इसके बावजूद वह हाथ पैर हाथ धरे बैठे हैं पूर्ण राम श्री मिट्टी का शासकीय हाई स्कूल जिस जगह बना है वह सत्ता के नीचे है। इसलिए जरा सी बारिश आने पर चारों ओर का पानी उसमें आने लगता है । ध्यान देकर समस्या के स्थाई हल की तलाश करनी चाहिए।