(शशि कोन्हेर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर के अपोलो अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में आज शाम को 5 बजे के लगभग अचानक आग लगने से अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। जिस वक्त इस वार्ड में आग लगी उस समय वहां डायलिसिस के लिए आए हुए 12-15 से भी अधिक मरीज मौजूद थे। आग लगते ही वहां मौजूद मरीज और उनके परिजनों तथा अपोलो में उस समय मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई।
तुरंत सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और सब ने मिलकर वार्ड की दीवारों पर पूरी तरह बंद कर दी गई खिड़कियों को तोड़ दिया। और दमकल तथा पानी व रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश की अभी भी की जा रही है। काबिले गौर है कि बीते कई महीनों से अपोलो में अस्पताल के रखरखाव और व्यवस्था तथा मरीजो के प्रबंधन को लेकर बहुत अधिक लापरवाही बरती जा रही है।
यहां तक कि अपोलो के रिसेप्शन वाले हाल में तथा इसी तरह अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर तथा सेकंड फ्लोर में कहीं भी ना तो एसी चालू रहता है और ना ही कूलर।कहने को दोनों की ही व्यवस्था है। लेकिन उसे बंद ही रखा जाता है। बाहर हाल आज डायलिसिस वार्ड में आग लगने के लिए शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार बताया जा रहा है।