छत्तीसगढ़

ग्रामीण पर भालू ने किया हमला….गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : अचानकमार टाइगर रिजर्व के सुरही रेंज में एक ग्रामीण भालू के हमले से गंभीर से रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद घायल ग्रामीण को लोरमी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

उसकी हालत को देखते हुए बेहतर उपचार सुविधा मुहैया कराने बाद मुंगेली अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। अफसरों के अनुसार ग्रामीण खतरे से बाहर है।

सुरही निवासी साखू बैगा इस वन क्षेत्र में महुआ बिनने के लिए गया था। तभी एक भालू मौके पर पहुंचा गया। इससे पहले की ग्रामीण कुछ समझ पाता भालू ने ग्रामीण पर हमला दिया। साथ गए अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह भालू को खदेड़ा।

इसके बाद घटना की जानकारी गांव और उसके बाद वन विभाग को दी गई। घायल ग्रामीण को तत्काल लोरमी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में वन अमला भी मौजूद रहा। बाद में रेंज अफसर भी पहुंच गए और चिकित्सकों से चर्चा की स्थिति जानी।

इधर वन विभाग ने घायल ग्रामीण के स्वजन को तत्काल एक हजार रुपये सहायता राशि दी। बाद में ग्रामीण को वह पूरी राशि दी जाएगी, जो वन्य प्राणी के हमले से घायल होने पर देने का प्राविधान है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button