भालू के हमले से ग्रामीण हुआ घायल, ग्रामीण को अस्पताल में कराया गया भर्ती..
(उज्जवल तिवारी) : पेंड्रा : जिले में भालू के हमले करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार भालूओ के द्वारा लोगों को अपने हमले से घायल कर देता है या फिर मार देता है।
इसी तरह से मरवाही के गांव में भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया भालू के हमला करने से ग्रामीण घायल हो गया। जहां घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है, जहां ग्राम मगुरदा में निवासी सुखसेन गोंड उम्र 42वर्ष जो कि जो कि अपने पालतू बैल को खोजने के लिए खेतों की ओर गया हुआ था कि तभी उसका सामना जंगली भालू से हो गया।
जिस पर भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण के हाथों एवं पैर पर गंभीर रूप जख्म हो गए। जिस पर उसके परिजनों ने आपातकालीन सेवा डायल 108 को इसकी सूचना दी गई।
जिसके बाद डायल 108 की मदद से प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए इलाज हेतु मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उक्त घायल का इलाज जारी है। वहीं ग्रामीण फिलहाल खतरे से बाहर है।