जन चौपाल में ग्रामीणों ने की पटवारी की शिकायत…..SDM ने तत्काल हटाया….
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – ज़िलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन और एसडीएम अरुण वर्मा के मार्गदर्शन में तहसील राजनांदगांव के बड़े ग्राम सुकुलदैहान में विकासखंड स्तरीय राजस्व सह जन चौपाल शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे कुल 82 आवेदनों में से 63 का समाधान शिविर में ही किया गया।शेष 19 आवेदनों पर परीक्षण और नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। उक्त आवेदनों में कृषि के 03 आवेदनों में से 01 का समाधान, राजस्व के 12 प्राप्त आवेदनों में से 05 का समाधान, पंचायत के 38 में से 28 का समाधान तथा स्वास्थ्य के 29 व्यक्तियों का शिविर में ही स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गभीर रूप से कुपोषित एक बच्चे को सुपोषण सामग्री का भी वितरण किया गया। राजस्व विभाग अंतर्गत उक्त ग्राम में पदस्थ पटवारी के संबंध में भी शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर एसडीएम अरूण वर्मा ने उक्त पटवारी के विरुद्ध लगातार प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए, त्वरित कार्यवाही कर, उसे सुकुलदैहान से हटाकर अन्यत्र हल्के में पदस्थ करने के आदेश दिए। एसडीएम अरुण वर्मा एवं तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने सख्त लहजे में कहा की आम जनता से जुड़े मामले, त्वरित रूप से निराकरण की कार्यवाही संबंधित क्षेत्र के पटवारी और राजस्व निरीक्षक करें।
नियमित रूप से हल्के में रहकर आम जनता की समस्याओं का उचित समाधान करें । उनके लेवल पर समाधान नहीं हो पाता है तो उचित समाधान हेतु अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निदान कराए। संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ लोगो के कार्यों का समय पर निपटारा हो। शिविर में तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी रेणु प्रकाश सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, सरपंच,राजस्व निरीक्षक, सचिव, पटवारी, कोटवार,आदि उपस्थित थे।