मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमतरा में शुक्रवार को ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शंकरराम कैवर्त (45) के रूप में हुई है।
वह सुबह 5 बजे घर से निकला था और काफी देर तक वापस नहीं लौटा। ग्रामीणों ने उसकी लाश एक निर्माणाधीन मकान में फांसी के फंदे पर लटकी देखी।
मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।