अंडरब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – एनएच 113 में अंडर ब्रिज की मांग को लेकर आसपास के 20 गांव के लोगो ने सेंदरी के पास चक्काजाम कर दिया, एनएच, पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए, इस दौरान करीब 2 किलोमीटर तक जाम लगा रहा।
सेंदरी और आसपास लगे गांव के लोग अपनी जान हथेली पर रखकर एनएच 113 को पार करने मजबूर है, फर्राटे और रफ्तार भरती गाड़ियो से आये दिन खतरा बना रहता है, अंडर ब्रिज की मांग को लेकर करीब 20 गांव के ग्रामीणों ने सेंदरी के पास एनएच पर चक्काजाम कर दिया, ग्रामीणों के एनएच पर उतरते ही वाहनों की लंबी कतार लग गयी, पुलिस प्रशासन और एनएच् के अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। अधिकारियों ने उन्हें 1 फरवरी तक अंडर ब्रिज निर्माण की स्थिती स्पष्ट करने का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों ने एनएच के अधिकारियों को मौका मुआयना भी कराया, और जमीनी स्थिती से उन्हें अवगत भी कराया, ग्रामीणों का कहना है कि एनएच के अधिकारी जल्द ही अंडर ब्रिज का काम शुरू करे,नही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।