पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम….
जांजगीर-चांपा जिले के जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम बनाहिल में पानी की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा आज सड़कों पर देखने को मिला। सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास स्थित एक प्लांट के कारण क्षेत्र के बोरवेल और हैंडपंप सूख चुके हैं। इससे जल जीवन मिशन के तहत शुरू की गई योजनाएं भी विफल हो गई हैं। पानी की कमी ने उनकी दैनिक जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले उन्होंने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया था, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्या अनसुनी की गई है।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। फिलहाल, चक्काजाम के कारण मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित है, और स्थिति को संभालने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।