देश

रामनवमी के जुलूस पर मुस्लिम बस्ती में छतों से पथराव के बाद भड़की हिंसा, भाजपा ने सीबीआई जांच के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

(शशि कोन्हेर) : कोलकाता : बंगाल के हावड़ा के शिवपुर में रामनवमी के जुलूस पर गुरुवार को मुस्लिम बहुल बस्ती में छतों से पथराव के बाद हुई हिंसा शुक्रवार सुबह फिर भड़क उठी। आसपास के हिंदुओं के घरों पर हमला किया गया है और जमकर पत्थरबाजी हुई है। हालात पर काबू पाने के लिए आरएएफ को उतारना पड़ा है। इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है।

वहीं दूसरी ओर इस घटना की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी याचिका स्वीकार कर ली गई है। सोमवार को इस पर सुनवाई है। उन्होंने एनआइए जांच की भी मांग की है।

जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया: सुवेंदु
सुवेंदु ने पत्रकारों से बातचीत में खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश की अदालत ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है और सोमवार को इसपर सुनवाई होगी। सुवेंदु ने हिंसा के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस घटना में तृणमूल के गुंडे व देशविरोधी ताकतें शामिल है। जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button