छत्तीसगढ़

दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, तीन की मौत, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल..

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी खुंदनी गांव में गणेश चतुर्थी से पहले दो गुटों के बीच हुए भीषण संघर्ष में तीन लोगों की जान चली गई।

घटना 6 सितंबर को तब शुरू हुई जब पुराना शीतला मंदिर गणेश समिति के डीजे कार्यक्रम में नाचने को लेकर धन्नु यादव और आकाश पटेल के बीच विवाद हो गया। इस विवाद ने यादव मोहल्ला और शीतला पारा के युवाओं के बीच हिंसक झड़प का रूप ले लिया।

शुरुआत में गांव के बुजुर्गों ने दोनों गुटों को समझाने की कोशिश की, लेकिन 7 सितंबर की शाम धन्नु यादव द्वारा आकाश पटेल को चुनौती देने पर स्थिति और बिगड़ गई। आकाश के पहुंचने पर धन्नु यादव ने चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद यादव गुट के अन्य सदस्यों ने भी आकाश को मारना शुरू कर दिया।

स्थिति तब और गंभीर हो गई जब आकाश के पक्ष के अन्य युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने धन्नु यादव, करन यादव, वासु यादव, और राजेश यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस संघर्ष में करन, वासु और राजेश की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर समय पर न पहुंचने का आरोप लगाया, जिससे दुर्ग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने आठ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button