देश

जामा मस्जिद के बाहर जोरदार प्रदर्शन….शाही इमाम ने कहा…हमने नहीं बुलाया प्रदर्शन

(शशि कोन्हेर) : पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. दिल्ली की जामा मस्जिद परिसर में शुक्रवार को नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई की मांग कर रह हैं.

शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद लोगों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मस्जिद में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. इससे पहले गुरुवार को पार्लियामेंट थाने के सामने ओवैसी की पार्टी AIMIM के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था.

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा, उन्हें नहीं पता था कि जामा मस्जिद के बाहर इस तरह का कोई प्रदर्शन होना है. उन्होंने कहा, न ही जामा मस्जिद की ओर से विरोध प्रदर्शन बुलाया गया था. उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने जामा मस्जिद चौक पर यानी गेट नंबर एक नारे लगाने शुरू कर दिए. ये कौन लोग हैं, ये तो पुलिस पता लगाएगी. पुलिस को मालूम होगा, ये कौन लोग हैं किन लोगों ने ये नारेबाजी की है. किसी को पता नहीं था मेरे खयाल से पुलिस को भी पता नहीं था की कोई प्रदर्शन होने वाला है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button