छत्तीसगढ़
रायपुर का वीआईपी चौक अब माता कौशल्या चौक के नाम से जाना जाएगा…..
रायपुर : राजधानी रायपुर स्थित VIP चौक का नाम अब माता कौशल्या चौक के नाम से जाना जाएगा। बताते चले की कुछ समय पहले ही VIP रोड का नाम भी बदला गया था जिसका नाम राजीव गाँधी मार्ग रखा गया था वही कमल विहार का नाम बदलते हुए कौशल्या विहार किया गया था.
दरअसल, राजधानी रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर ने आज नगर निगम रायपुर के सभाकक्ष में एमआईसी की बैठक ली बैठक में शहर के विभिन्न विकास कार्यों सहित, आंगनबाड़ी व पेंशन से जुड़े मुद्दों एवं नामकरण संबंधित विषयों पर चर्चा हुई जिसमे आवश्यक निर्णय लिये गये ।
बता दे की बैठक में मेयर काउंसिल के सभी सदस्यगण, बैठक में निगम कमिश्नर एवं सभी जोन के अधिकारीगण मौजूद रहे.