देश

विराट कोहली ने अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा को मुंबई में स्‍कूटी पर घुमाया

(शशि कोन्हेर) : भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली इस समय क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। इस बीच शनिवार को विराट कोहली अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा को लेकर मुंबई में स्‍कूटी पर घूमने निकले। यह कपल एक विज्ञापन की शूटिंग पूरी करने के बाद मुंबई की सड़कों पर घूमता हुआ दिखा। विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा दोनों ने ही हेलमेट पहन रखा था और वो लोगों व कैमरा से बचने में सफल होते दिखे। हालांकि, कुछ लोग इस कपल को पहचानने में कामयाब रहे और उन्‍होंने वीडियो बनाने में देरी नहीं की।

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा का मुंबई में टू व्‍हीलर पर घूमते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। अनुष्‍का शर्मा ने एक कैमरामैन को देखकर हाथ से इशारा भी किया कि शूट क्‍यों कर रहे हो। बहरहाल, यह सेलिब्रिटी कपल बेफिक्र होकर घूमने निकल पड़ा। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली अब एशिया कप से क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे। वहीं अनुष्‍का शर्मा की चकदा एक्‍सप्रेस भी कुछ ही समय में सिनेमाघरों में नजर आएंगी।

बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उम्‍मीद की जा रही है कि एशिया कप में वो अपनी लय में लौट आएंगे। कोहली के खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टी20 टीम में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े होने लगे थे। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि एशिया कप में कोहली अपना फॉर्म हासिल कर पाते हैं कि नहीं। इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में टी20 वर्ल्‍ड कप होना है और इससे पहले विराट कोहली फॉर्म में लौटना चाहेंगे।

भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला 28 अगस्‍त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम को पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में इसी मैदान पर पाकिस्‍तान के हाथों पहली बार विश्‍व कप मुकाबले में शिकस्‍त मिली थी। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम एशिया कप में इसका बदला लेने के इरादे से मैदान संभालेगी। विराट कोहली का पाकिस्‍तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है।

कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ सात टी20 इंटरनेशनल मैचों में 77.75 की औसत से 311 रन बनाए हैं। इन सात मैचों में से तीन बार कोहली अंत तक नाबाद रहे और कुल 35 चौके व पांच छक्‍के जड़े। जब आखिरी बार भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था तो कोहली ने 57 रन की पारी खेलकर भारत को 150 रन के पार पहुंचाने में मदद की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button