विराट कोहली को, छुट्टी पर क्यों भेजना चाहता है, बीसीसीआई…?
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – क्या विराट कोहली को बीसीसीआई श्रीलंका दौरे के समय ही छुट्टी पर भेज रहा है। चर्चा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। कोलकाता को इडेन गार्डन्स में चल रही सीरीज के दूसरे मुकाबले में ही उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था। जानकारी के मुताबिक BCCI ने उनको तीसरे टी20 मुकाबले के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भी आराम देने का फैसला लिया है। कोहली को बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिए जाने की खबर है।
पीटीआइ से एक बीसीसीआइ अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर बात करते हुए कहा, “जी हां कोहली शनिवार ही अपने घर के लिए निकल जाएंगे, क्योंकि भारतीय टीम पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। यह बीसीसीआइ द्वारा लिया गया फैसला है, पालिसी के तहत हर एक खिलाड़ी को जो लगातार सारे फार्मेट में खेल रहा है उसको बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि खिलाड़ी को वर्कलोड कम हो और वह मानसिक रूप से अपने आफ को स्वस्थ रहे, अपना ध्यान रख पाएं।”
Ind vs WI: कोहली ने अर्धशतक जड़ आलोचकों को दिया करारा जवाब, सात चौके और 1 छक्का लगाया
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 52 रन की पारी खेली थी। 41 गेंद का सामना कर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने यह पारी खेली। इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 186 रन के स्कोर तक पहुंच पाई थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में यह स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बन पाई। लगातार दो मैच जीतकर भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के ठीक बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ घर पर ही क्रिकेट खेलनी है।