धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा….
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) सदियों पुरानी चली आ रही परम्परानुसार को कायम रखते हुए १७ सितंबर दिन शनिवार को नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अनुष्ठान मोटर गैराज, हार्डवेयर दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में श्रद्धालुओ द्वारा की गई। फैक्ट्री कर्मी शिल्पकार ,वास्तुकार, हस्तकला प्रेमियों ने उत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाया।
पौराणिक मान्यता अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने सर्वप्रथम स्वर्ग लोक की रचना की थी तत्पश्चात त्रेता युग में लंकापुरी द्वापर युग में द्वारकापुरी हस्तिनापुर, सुदामापुरी आदि ज्वलंत उदाहरण है इसके अलावा अनेक पुरियों की निर्माण देव शिल्पी ने किये थे जिनका उल्लेख धार्मिक ग्रंथों में मिलता है। भगवान विश्वकर्मा वास्तुदेव के सुपुत्र माने जाते हैं। भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना किया जाना अत्यंत आवश्यक मंगल प्रद माना जाता है। लिहाजा प्रतिष्ठानों में आस्थावान भक्तों ने भगवान विश्वकर्मा के पूजा अनुष्ठान किये।
इंजिनियर तकनीकी सहायक, राज मिस्त्री, मोटर गैराज के मैक्निको ने श्रद्धा भक्ति से भगवान विश्वकर्मा तथा अपने औजारों का पूजा अर्चना किया। क्षेत्र में उत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाया गया।