नोबेल अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को विश्व भारती यूनिवर्सिटी का नोटिस
(शशि कोन्हेर) : पश्चिम बंगाल की विश्व भारती यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को 15 दिनों के भीतर जमीन खाली करने का नोटिस दिया है. इसके मुताबिक, अमर्त्य सेन को छह मई तक यूनिवर्सिटी की जमीन को खाली करना होगा.
नोटिस में कहा गया है कि इस अवधि के भीतर आदेश का पालन करने से इनकार करने या विफल होने की स्थिति में अमर्त्य सेन और सभी संबंधित व्यक्तियों को जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग के जरिए बेदखल किया जा सकता है.
इसमें बताया गया है कि अमर्त्य सेन ने करीब 13 डेसीमल जमीन पर कब्जा किया हुआ है, जोकि विश्व भारती के प्लाट नंबर 201 के पास है. इसका कुल एरिया 1.38 एकड़ है. अमर्त्य सेन को ये नोटिस 19 अप्रैल को भेजा गया है.
अमर्त्य सेन इस समय विदेश में हैं. इससे पहले बोलपुर के कार्यकारी मजिस्ट्रेट की अदालत ने कुछ दिनों पहले पुलिस को नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के पैतृक घर प्राची की भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था. दरअसल उन्होंने कोर्ट में आशंका जताई थी कि उन्हें विश्वभारती की भूमि से उनकी अनुपस्थिति में बेदखल किया जा सकता है.
कोर्ट ने छह जून तक की दी थी राहत
कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि प्रतीची भूमि के किसी भी हिस्से को अपने कब्जे में लेने से रोकेगा. जब तक अदालत में मामले का निस्तारण नहीं हो जाता. प्रतीची की इस जमीन पर 6 जून तक यथास्थिति बनी रहेगी, जब मामले की फिर सेन और विश्वभारती दोनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुनवाई होगी.