बिलासपुर लोकसभा के लिए होगा 7 मई को मतदान….12 अप्रैल से शुरू हो जाएगी नामांकन की प्रक्रिया
(इरशाद अली संपादक के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आचार संहिता लागू करने के बाद देश भर में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। बिलासपुर जिले में भी बिलासपुर लोकसभा को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगते ही जिले के विभिन्न अधिकारियों को उन्होंने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं।
बिलासपुर लोकसभा के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 होगी। नामांकन पत्रों की समीक्षा 20 अप्रैल नाम वापसी की तिथि 22 अप्रैल मतदान की तिथि 7 मई 2024 और मतगणना 4 जून को कराई जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि बिलासपुर लोकसभा के अंतर्गत बिलासपुर और मुंगेली जिले के 8 विधानसभा आएंगे जहां 20,94,570 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 42298 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 52 हजार 173 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की लोकसभा बिलासपुर के निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए 10,804 अधिकारी कर्मचारियों का चिन्हांकन किया गया है।जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि चुनाव की दृष्टि से आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं। विभिन्न स्तरों पर जांच दल, चौकिया स्थापित की जाएंगी। संवेदनशील मतदान केंद्रों में आवश्यक तैयारी के अलावा कहीं भी किसी भी तरह की अपराधीक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।