बिलासपुर

मतदान दल घर-घर जाकर अक्षत चावल से दे रहे नेवता…..


बिलासपुर, 26 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत भागादारी सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा उन्हें अक्षत चावल देकर चुनई नेवता के जरिए मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। अक्षत चावल का उपयोग भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य में किया जाता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के मार्गदर्शन में हर मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में घर-घर जाकर मतदान दलांे द्वारा अक्षत चावल और मतदाता पर्ची का वितरण कर 7 मई को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने मनुहार किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में यह अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री आरपी चौहान ने भी स्वयं कई गांवों के घरों में पहंुचकर अक्षत चावल से मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रण दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button