महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो लोगों की मौत, चार घायल..
उज्जैन के महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। मंदिर के समीप निर्माणाधीन स्थल पर दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना के समय वहां तेज बारिश हो रही थी।
शुक्रवार की शाम तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग मलबे में दबकर घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, महाराजवाड़ा स्कूल को रिनोवेट कर महाकाल फेज 2 का निर्माण कार्य चल रहा था। शुक्रवार सुबह से ही शहर में बादल छाए हुए थे और दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। हादसे के वक्त भी बारिश हो रही थी, जिससे निर्माणाधीन दीवार कमजोर हो गई और यह घटना घटी।
घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और प्रशासन द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। साथ ही, मलबे को पूरी तरह से हटाने और अन्य संभावित दबे लोगों को निकालने का कार्य अभी भी जारी है।