ततैया के हमले ने ले ली दो मासूम भाइयों की जान, एक की हालत गंभीर……
(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के गोंडा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। दादी के साथ जा रहे मासूमों पर ततैयों (हाड़ा) के झुंड ने हमला बोल दिया। बचने के लिए बुजुर्ग दादी और दोनों मासूम भागते रहे लेकिन गांव पहुंचते-पहुंचते बेहोश होकर गिर पड़े।
तीनों को सीएचसी मनकापुर पहुंचाया गया। जहां एक मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे मासूम को बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरे मासूम की भी मौत हो गई जबकि दादी की हालत गंभीर है।
मदनापुर भान गांव निवासिनी उत्तम देवी अपने दो पौत्रों योगेश (4) व युग (7) के साथ सोमवार शाम बगल के गांव गजढहवा में कोटेदार के घर राशन लेने जा रही थीं। गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक जंगली शीशम के पेड़ पर ततैया ने छत्ता लगा रखा था। जैसे ही वह तीनों वहां पहुंचे ततैयों के झुंड ने हमला बोल दिया। वह तीनों ततैया के हमले से बचने के लिए गजढहवा गांव की ओर भागने लगे।
गांव से कुछ दूर पहले ही तीनों बेहोश होकर गिर पड़े। गांव वालों ने तीनों को सीएचसी मनकापुर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान योगेश की मौत हो गई। गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने दादी उत्तम देवी और दूसरे पौत्र युग को जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। सोमवार देर रात इलाज के दौरान युग ने भी दम तोड़ दिया जबकि दादी का बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में भर्ती हैं।