देखें VIDEO-जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में घुसा एक भालू मरवाही वन क्षेत्र का मामला, भूखे भालू गांव की ओर..
पेंड्रा : (उज्वल कुमार तिवारी): जंगल से भटक कर या ऐसे इलाकों में भालू के घुसने का मामला सामने आया है। वही हम आपको बता दें कि लगातार क्षेत्रों में भालूओ का विचरण करते रहते हैं। वही दरअसल पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के मरवाही वन मंडल अंतर्गत मरवाही के सिलपहरी गाँव का है। जहां जंगल से भटक कर रिहायशी इलाकों में भालू आ गया था।
वहीं हम आपको बता दे कि मरवाही वन मंडल जामवंत परियोजना के नाम से जाना जाता है। जहां आए दिन भालू गांव में विचरण करने के साथ-साथ लोगों को अपना शिकार बनाते रहते हैं। जिसमें भालू के हमले से लोगों की जाने जाती रहती है। गांव के लोगों ने भालू को किसी तरह जंगल की ओर खदेड़ा है।
मरवाही वनमंडल में भालूओं के संरक्षण के लिए चलाई गई जामवंत योजना भी फेल हुई है। वहीं भालू भोजन की तलाश में लगातार गांव का रुख कर रहे हैं। और लोगों को अपना शिकार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो निश्चित तौर पर लोगों के लिए आए दिन खतरा बना रहेगा।