देखें VIDEO-नाली की जाली और पाइप में फंसा एक व्यक्ति का पैर…पुलिस और लोगों ने मिलकर गैस कटर और ग्राइंडर की मदद से बाहर निकाला पैर
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – बात एक दिन पुरानी 16 अप्रैल की रात्रि की है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में, विधानसभा क्षेत्र थानांतर्गत श्रीराम बिजनेस पार्क के बाहर मेन रोड में लगी ड्रेनेज नाली और पाइप में प्रदीप रजक नामक व्यक्ति का पांव फस गया। बहुत कोशिश के बाद भी जब उसका पैर बाहर नहीं निकला तो उसने रो-गाकर चिल्लाकर लोगों को अपने पास बुलाना शुरू किया।
सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस और आम जनता के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति के ड्रेनेज जाली में फंसे पैर को बाहर निकालने की कोशिश की गई। इसके लिए गैस कटर और ग्राइंडिंग मशीन की मदद से ड्रेनेज जाली और पाइप को काटा गया। इस तरह लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रदीप रजक के उसमें फंसे पैर को बाहर सकुशल निकाला गया।
इस दौरान उसकी मदद के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा क्षेत्र श्री उजैन बेहार, पुलिस अधीक्षक श्री ललिता मेहर थाना प्रभारी विधानसभा क्षेत्र संजीव मिश्रा और पंढरी के थाना प्रभारी दीपक पासवान सहित रायपुर पुलिस के अन्य कर्मचारी अधिकारी पूरे समय डटे रहे। जाली में फंसे अपने पैर को सकुशल बाहर निकालने के बाद पीड़ित प्रदीप रजक ने रायपुर पुलिस का आभार करते हुए धन्यवाद दिया।