बिलासपुर

देखें-VIDEO-अवैध प्लाटिंग और अवैध कालोनियों में जीवन भर की पूंजी खपाकर मकान खरीदने वाले हो जाएं सावधान….. आपकी रकम का डूबना तय है…देखिए क्या कहती है नगर निगम और शहर के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट श्याम शुक्ला

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। खुद के मकान का सपना देखने वालों के साथ जितनी धोखाधड़ी बिलासपुर में हो रही है। उतनी देश के किसी भी शहर में शायद ही देखने को मिलेगी। बिलासपुर में जमीन खरीद कर बिना प्लाटिंग अथवा निगम या टाउन प्लैनिंग की मंजूरी लिए मध्यमवर्गीय लोगों को चूना लगाने वालों की मानों बाढ़ सी आ गई है। अखबारों में हर दिन अवैध कालोनियों की जांच और उन पर होने वाली कार्रवाई की खबर तकरीबन पहले पन्ने पर देखने को मिल रही है। इसमें अवैध प्लाटिंग और कॉलोनी का गोरख धंधा करने वाले शातिर लोग तो प्लाट जमीन बेचकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। लेकिन इसका परिणाम भुगतना पड़ता है…खुद के मकान का सपना पूरा करने के लिए ऐसी ही कालोनियों में जमीन खरीदने वाले मध्यमवर्गीय परिवारों को। उनके जीवन भर की पूंजी धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजर अथवा जमीन दलालों के चक्कर में बर्बाद हो जाती है। और उनके हाथ ना उनकी रकम लगती है और ना ही जमीन मकान।

नगर निगम ने शातिर और अवैध कॉलोनाइजरों के चक्कर में पडने से बचने के लिए एक बेहतरीन विज्ञापन शहर के नागरिकों के लिए जारी किया है। इस विज्ञापन में अपना मकान बनाने के चक्कर में धोखा खाकर हार्ट अटैक का शिकार हुए एक ऐसे शख्स को दिखाया गया है। जिसकी जीवन भर की पूंजी बिना प्लाटिंग और नगर निगम तथा टाउन प्लानिंग की मंजूरी के जमीन बेचने वाले चालबाज दलाल के चक्कर में पढ़कर डूब जाती है। निगम के इस विज्ञापन में यही बात समझाते हुए शहर के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट श्री श्याम शुक्ला अंत में कहते हैं कि जमीन के दलालों और अवैध कालोनियों के मकड़जाल में फंसने से पहले कोई भी जमीन अथवा प्लाट तभी खरीदें जब टाउन प्लानिंग और नगर निगम की अनुमति की तस्दीक कर लें। वरना आप भी बिलासपुर शहर के उन हजारों हजार लोगों में शामिल हो जाएंगे जिनके खुद के मकान का सपना चालबाज दलालों और अवैध कालनाईजरों के चक्कर में चूर चूर हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button