देखें VIDEO- गांव-बस्ती में घुसे भालू को देसी कुत्तों ने दौड़ाया.. ग्रामीण दहशत में
(उज्जवल तिवारी) : पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल अंतर्गत रिहायशी गांव में भालू विचरण करता हुआ दिखाई दिया। जहां गांव के लोगों ने गांव के अंदर घूम रहे मोबाइल में भालू की तस्वीरें कैद की और वीडियो बनाया।। दरअसल पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही में वनमंडल अंतर्गत गौरेला के ग्राम कोराजा का है। जहां मिली जानकारी के अनुसार गौरेला के कोरजा गांव के रिहायशी इलाके के श्रीराम चौक में रात्रि में भालू घुस गया। जहां लोगों मैं दहशत का माहौल दिखाई पड़ा। यह तो गनीमत थी कि गांव बस्ती में घुस आए इस भालू को देखकर गांव के कुत्ते भड़क गए। और उन्होंने एक साथ भूंकना और भालू को दौडाना शुरू कर दिया। जिसके कारण भालू गांव की गलियों से भागते हुए बाहर निकल गया।
हम आपको बता दें कि लगातार जिले मे जंगल से लगे गांवो में आए दिन भालू विचरण करते हुए आ जाते है। और लोगों को घायल या फिर हमला कर अपना शिकार बनाते हैं। वैसे भी मरवाही वन मंडल जामवंत परियोजना के नाम से जाना जाता है। लेकिन यह जामवंत परियोजना खाली कागजों पर ही धरी रह गयी है। इसके अलावा पहले भी शहर के साथ ही बचरवार, नरौर, झिरनापोंडी गांव में भी भालू आ चुके हैं। वहीं पिछले महीने कुत्तों ने भालू को खदेड़ा था जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ था। आपको बता दें कि जिले में भालू, हाथी, सांभर जैसे जंगली जानवर विचरण करते हुए लोगों को दिखाई देते हैं। ऐसे में अगर इन जानवरों की देखरेख हिफाजत नहीं की गई। तो वह दिन दूर नहीं जब जंगली जानवरों का मानव बस्तियों में आना जाना पड़ेगा तो लोगों के साथ वन्य प्राणियों का संघर्ष भी बढ़ेगा जिसमें दोनों को नुकसान होने की आशंका है। कायदे से वन विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए लेकिन इस विभाग के अधिकारी तभी सक्रिय होते हैं जब भालू लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं।