देखें VIDEO- डॉ रमन सिंह ने कहा… सूरत कोर्ट का फैसला नजीर बनेगा कि हम बोलचाल में कैसे शब्दों का उपयोग करें..?
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – – मानहानि के एक मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट के द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा…कानून से बड़ा कोई नहीं है..और कोई अपने आप को कानून से बड़ा समझता है। तो वो देश के लोकतंत्र को यहां के संविधान को नहीं मानता। जहां तक सवाल है प्रधानमंत्री पद की गरिमा और सम्मान का। पद व्यक्ति को लेकर नहीं होता। देश की गरिमा को बढ़ाने वाला प्रधानमंत्री का पद होता है। और प्रधानमंत्री जी के लिए जब इस प्रकार की बातें बोली जाती हैं। तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ मानहानि का दावा और केस चलेगा ही। और उसका नतीजा भी आज निकला है।
जो बड़बोलापन बार-बार दिखाते रहे। हर जगह प्रधानमंत्री के लिए हल्के कमेंट करते रहे। तो यह राहुल गांधी के उस वक्तव्य का, जिसमें उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भद्दा कमेंट किया गया था, आज न्यायालय ने फैसला दे दिया है। और फैसला छोटा-मोटा फैसला नहीं है। यह फैसला सबक सिखाने वाला है। देश की राजनीति में शुचिता को कायम करने के लिए जिस प्रकार के आत्मानुशासन की जरूरत है। मैं सोचता हूं कि यह फैसला नजीर बनेगा कि हम अपने बातचीत और बोलचाल में कैसे शब्दों का प्रयोग करें। (देखें वीडियो)