छत्तीसगढ़

देखें VIDEO-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरबा में हुई आमसभा आगामी चुनाव के लिए भाजपा का शंखनाद था, जानिए क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव का यह दावा कोई अतिरंजित नहीं था कि कोरबा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आमसभा हर दृष्टि से जबरदस्त सफल रही। सभा की सफलता से उत्साहित सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने यह दावा भी कर दिया कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से विजयी होकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।

वही सन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 सीटें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की झोली में देकर अपना फर्ज अदा करेगी। पूरे तामझाम और संगठनात्मक कुशलता के साथ हुआ कोरबा की आम सभा का कार्यक्रम अपना असर छोड़ने में सफल रहा है।

इस आमसभा में भले ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की गैर मौजूदगी लोगों को हैरत में डाल रही थी। लेकिन सभा के दौरान अपने उद्बोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का कई बार चाउर वाले बाबा बोलकर जिस तरह जिक्र किया उससे रमन सिंह को लेकर उल्टा सीधा सोचने वालों को सीधा और सपाट जवाब मिल गया होगा।

बाद में श्री रमन सिंह के कोरबा लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने से लोगों का बचा कुचा संशय भी खत्म हो गया होगा। ‌ खुद श्री अमित शाह ने अपने उद्बोधन के शुरू में ही कहा कि मैं चुनावी सभा के लिहाज से कोरबा आया हूं। उनका यह कहना साफ बता रहा है कि आज की आम सभा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से किया गया चुनावी शंखनाद ही था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button