बिलासपुर

देखिए VIDEO – इस खबर में गलती किसकी है…? सुरुचि होटल वाले या उस विकलांग की..?

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस से आज हमें एक वीडियो प्राप्त हुआ है। इस वीडियो के साथ पुलिस से मिली विज्ञप्ति में जो जानकारियां दी गई। इसे पढ़कर हम खुद दिग्भ्रमित हैं। हम समझ नहीं पा रहे हैं गलती किसकी है..? विकलांग की, सुरुचि होटल वाले की अथवा तटस्थ भाव से दोनों पर मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस की… आप स्वयं वीडियो देखें, पुलिस की विज्ञप्ति पढ़ें और खुद ही अंदाज लगा लें..👇

आज दिनांक 08.10.2022 को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सुरुचि भोजनालय के सामने एक विकलांग व्यक्ति को दो लोग मारपीट कर रहे थे उक्त वीडियो थाना तार बहार सुरुचि भोजनालय के सामने का है उक्त विकलांग व्यक्ति नशे में था जो सुरुचि भोजनालय में पत्थर फेंक कर उसके गेट में लगे कांच को फोड़ दिया तथा सुरुचि भोजनालय के अंदर भोजन खा रहे लोगों की तरफ पत्थर फेंक कर गाली गलौज कर रहा था जिसकी सूचना सुरुचि भोजनालय द्वारा डायल 112 को देने पर उसे थाना तार बाहर लाया गया था थाने में भी उक्त विकलांग व्यक्ति गाली गलौज व बहस बाजी कर रहा था नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद अलम निवासी नूतन चौक सरकंडा का रहने वाला बताया और कोई भी जानकारी देने से मना किया थाना द्वारा मुलाहिजा कराने की बात पर मुलाहिजा कराने से इनकार कर थाने से चला गया। तथा फिर सुरुचि भोजनालय के पास जाकर पत्थर फेंक कर गाली गलौज करने लगा। सुरुचि भोजनालय द्वारा उक्त विकलांग व्यक्ति के खिलाफ एक लिखित शिकायत दिया गया है तथा वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाती है.।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button