छत्तीसगढ़

बारिश में रहंगी की राशन दुकान में घुसा पानी, हुआ लाखों का नुकसान

(धीरेंद्र मेहता) :  झमाझम बारिश के चलते बिल्हा के रहंगी सहकारी राशन दुकान में पानी अंदर आ पहुंचा जिससे रखे चावल, शक्कर, नमक और बारदाना पूरी तरह भीग गया। नुकसान हुए खाद्य सामानों की कीमत लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

बिलासपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश के चलते कई जगह जलमग्न हो गए। बात करें बिल्हा क्षेत्र की तो यहां भी बारिश ने तबाही मचा रखा है। बीती रात अधिक बारिश होने की वजह से रहंगी का सहकारी राशन दुकान जलमग्न हो गया। सूचना मिलते ही सेल्समेन प्रमोद कौशिक मौके पर पहुंचे और देखा कि दुकान में पानी घुस आया है।

वही अंदर रखा चावल, शक्कर, नमक और बारदाना पूरी तरह भीग गए सेल्समेन ने नुकसान हुए खाद्य पदार्थों की जानकारी खाद्य विभाग को दे दी है। सूचना मिलते ही बिल्हा के प्रभारी प्रबंधक कृष्ण कुमार धुरी मौके पर पहुंचे और मोआयना किया।

मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए सेल्समेन ने बचे हुए सामानों को सुरक्षित स्थान में रखने की जुगत में लग गए हैं। पास ही लगे आंगनवाड़ी मैं भी पानी घुस आया जिससे रखे सामान तैरते नजर आ रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button