अरपा नदी के शिव घाट बैराज के निर्माण को लेकर जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने विभागीय अफसरों को लगाई फटकार
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – अरपा नदी के शिव घाट बैराज के घटिया निर्माण का मामला इन दिनों सोशल मीडिया और अखबारों में सुर्खियों में है। बैराज के लिए गुणवत्तापूर्ण काम करने की बजाय घटिया और जोखिम पूर्ण निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में बैराज कमजोर हो जाएगा और वो ढह भी सकता है।
आज बिलासपुर में पत्रकार वार्ता के बाद कृषि और सिंचाई मंत्री श्री रविंद्र चौबे से अरपा बेसिन समिति के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय और सदस्य श्री महेश दुबे सहित कुछ लोगों ने घटिया निर्माण की शिकायत की। सिंचाई मंत्री श्री रविंद्र चौबे के द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया और बाद में सिंचाई विभाग के प्रार्थना भवन में सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर उनकी तरीके से क्लास ली।
इस बैठक में चीफ इंजीनियर एके सोमवार कार्यपालन अभियंता कारण डिवीजन सतीश शराब सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। रविंद्र चौबे ने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का हीला हवाला या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और अगर ऐसा हुआ तो बड़े से लेकर छोटे सभी अधिकारियों पर अनुशासन की गाज गिरेगी। श्री चौबे ने अधिकारियों से कहा कि बैराज में किसी भी प्रकार का वेल्डिंग के जरिए काम नहीं होना चाहिए। श्री चौबे ने अधिकारियों को फटकार ते हुए कहा कि इस बैराज का निर्माण तय समय सीमा में और पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने में अधिकारी अपनी रुचि लें।