छत्तीसगढ़बिलासपुर

भक्ति की स्वर लहरियां कर रही थी दादी का गुणगान … सवामनी भोग लगाकर विभोर हुए भक्त..

(दिलीप जगवानी के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर : शहर मे राणी सती दादी का 19 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. बुधवार सुबह पूजा पाठ करने भक्त परिवार के साथ मंदिर पहुंचे. शाम को सवामनी भोग लगाया और भक्ति संगीत मे दादी का गुणगान किया.

हर साल की तरह इस वर्ष भी रिंग रोड नंबर दो स्थित राणी सती दादी का वार्षिक उत्सव भक्ति और उत्साह से मनाया गया. मंदिर समिति ने दो दिवसीय आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की थी. पूरा मंदिर फूलों से सजाया गया.

बुधवार सुबह से भक्त परिवार के साथ यहां पहुंचे और अपने ईष्ट देव राणी सती दादी का अलौकिक श्रृंगार में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. शाम को सवामनी भोग कार्यक्रम मे श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और  दादी को तरह-तरह के मिष्ठान और व्यंजन प्रसाद का भोग लगाया.


राणी सती दादी मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल राजेंद्र खेड़िया अजय अग्रवाल समेत सभी मे आयोजन को लेकर खासा उत्साह रहा.

नागपुर से आए गायक कलाकार उज्ज्वल खाकोलिया ने दादी के नाम की भक्ति लहर से वार्षिकोत्सव को आनंद से भर दिया.

दादी का गुणगान करते श्रद्धालु गीत भजनों पर देर रात तक झूमते रहे. चांदनी रात मे दमक रहे दादी के मंदिर से उठती संगीत की लहर से आसपास का पूरा इलाक़ा गुंजायमान हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button