बिलासपुर

आईजी ऑफिस जाने का रास्ता या दलाल स्ट्रीट ….?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक ऑफिस परिसर के गेट की सीट में निगम के बाजू से होते हुए आईजी ऑफिस जाने का रास्ता बिल्डरों ने शायद अपने नाम से रजिस्टर कर लिया है। इस रास्ते पर दोनों और बिल्डरों और जमीन दलालों की गाड़ियां इस तरह बेतरतीब खड़ी रहती है कि लोगों का यहां से आना-जाना मुश्किल हो गया है। काबिले गौर है कि इसी रास्ते से जाने पर आगे आईजी रतनलाल डांगी का कार्यालय तथा शहर विधायक और महापौर का निवास कार्यालय स्थित है। आम लोगों और खास लोगों को भी आईजी कार्यालय तथा महापौर व शहर विधायक से मिलने के लिए इसी रास्ते से होकर आम तौर पर गुजरना पड़ता है। कई बार अपनी समस्याएं बताने के लिए आने वाले ग्रामीणों की भीड़ भी इसी रास्ते से आईजी अथवा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाती है। कलेक्ट्रेट के सामने भीड़ होने पर बिलासपुर के लोगों की मोटर गाड़ियां नगर निगम के बाजू से होते हुए वेयर हाउस रोड तक निकला करती है। लेकिन बीते कुछ वर्षों से धीरे-धीरे यहां बिल्डरों और जमीन के दलालों की सडक पर ही खडी गाड़ियों के कारण यहां से मोटर गाड़ियां तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जमीन के दलालों और बिल्डर इस सड़क पर दोनों ओर कुछ इस तरह अपनी गाड़ियां खड़ी रखते हैं जिसे देखकर यह लगने लगता है मानो यह आईजी कार्यालय अथवा विधायक गया महापौर निवास जाने वाली सड़क ना होकर बिलासपुर का दलाल स्ट्रीट हो गया हो।

Advertisement
Advertisement

इस ओर कई बार बिलासपुर के यातायात विभाग का ध्यान आकृष्ट करने के बावजूद विभाग के अफसरों के जूं तक नहीं रेंगी। हो सकता है गाड़ियों से वसूली और थोड़ी बाजी में लगाया जाता है विभाग का अमला‌ को शायद इसके लिए फुर्सत नहीं मिलती। इस विभाग के आला अफसर आईजी ऑफिस जाने वाली सड़क के एक छोर से दूसरे छोर तक दोनों ओर अपनी गाड़ियां खड़ी कर इस सड़क को दलाल स्ट्रीट बनाने वाले बिल्डरों और जमीन के दलालों को ठीक करने की बजाय अपनी चांदी बनाने में अधिक ध्यान दे रहा है। यहां खड़ी गाड़ियों के कारण, आईजी ऑफिस अथवा महापौर तथा विधायक निवास तक जाने वाली इस दलाल स्ट्रीट से गुजरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button