हम भगत सिंह के अनुयायी हैं, जेल जाने से नहीं डरते : मनीष सिसोदिया
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया आज एक बार फिर सीबीआई के सामने पेश होंगे। सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले सिसोदिया राजघाट पहुंचे हैं।
सिसोदिया ने यह अंदेशा जताया है कि जांच एजेंसी आज उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया था, भाजपा और केंद्र सरकार बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाकर ऐसा करेंगे।
सीबीआई ने सिसोदिया को पिछले रविवार को तलब किया था, लेकिन तब उन्होंने अपनी कुछ व्यस्ताओं की बात कहकर एजेंसी से पूछताछ टालने का अनुरोध किया था। इसके बाद सीबीआई ने उनसे 26 फरवरी को पेश होने को कहा था। ‘आप’ ने कहा कि मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार पार्टी के नेता हैं और वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।