शिक्षा की पथ पर हम है अग्रसर, शिक्षा मिशन से शिक्षा पहुंचाएंगे घर घर : पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन
बिलासपुर – बुधवार को शासकीय स्कूल नारियल कोठी दयालबंद में सामग्री वितरण का कार्यक्रम पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन ने स्कूल मै समान वितरण जरूरत मंद बच्चो को बैग कॉपी पेंसिल कंपास रबड़ कट्टर पेन आदि सामग्री उपलब्ध करवाई और सभी बच्चो को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
पायल ने बच्चो को बताया की आप को शिक्षा संबधी कोई सामग्री का अभाव न हो और अगर किसी बच्चे को कोई भी सामग्री का अभाव हो तो हमसे संपर्क कर सकता है हम हर सामग्री उपल्बध् करवाएंगे स्कूल के प्रधानाचार्य और टीचर ने भी हमारे इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया हमारा सहयोग करने की भी बात कही इस मौके पर रितु शैलेश पांडे, रामअवतार अग्रवाल, पार्षद उमेश चंद्र कुमार ,अध्यक्ष पायल लाठ, विकास विजय बजाज, विजय अग्रवाल, अनीता गणेश अग्रवाल, सचिन प्रयास एकेडमी, फाउंडर मेंबर चंचल सलूजा ने बताया स्कूल में बच्चों के लिए हाथ पैर धोने के लिए वाशबेसिन नहीं है उन्होंने तुरंत स्कूल में वाशबेसिन बनाने का आश्वासन दिया!