Uncategorized

हमें ऐसा कोटवार नही चाहिए….बीजा में हुई घटना के बाद व्यथित ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – मारने के इरादे से पूर्व महिला सरपंच को ट्रेक्टर से कुचलने वाले कोटवार को हटाने मांग की है. बीजा गांव से बड़ी संख्या मे आए ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायती पत्र दिया है. जिसमें कहा है कोटवार पहले भी शासकीय जमीन पर कब्जा करने गरीब आदिवासीयो पर हमला कर चुका है.

गांव में कोटवार को सम्मान की नजर से देखा जाता है वह वरिष्ठ होता है जो सरकार के आदेश और ग्राम पंचायत की सूचना ग्रामीणों तक पहुंचना है. वह स्थानीय प्रशासन और गांव के बीच महत्वपूर्ण कड़ी होता है. इसके ठीक विपरित बीजा गाँव का कोटवार वीरेंद्र रजक गाँव के लोगों के प्रति ईर्ष्या रखता है विशेषकर ग्रामीण आदिवासियों को मरना पीटना उनकी जमीन पर बलपूर्वक क़ब्ज़ा करना उसके लिए आम बात है.

गुरुवार को उसने सारी हदें पारकर दो महिलाओं को जान से मारने की कोशिश की. वायरल वीडियों मे एक दबंग शख्स गाली गलौज करते हुए महिला पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया घायल महिला पूर्व सरपंच बालका कोल और उसकी बहन अल्का कोल सिम्स मे भर्ती है. इस घटना से व्यथित ग्रामीणों ने कोटवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जिला मुख्यालय पहुंचकर ग्रामीण महिला पुरुषों ने कलेक्टर से कोटवारी चीन और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

आरोपी कोटवार वीरेंद्र पुलिस गिरफ्त मे आ चुका है. जीविकोपार्जन के लिए शासन ने कृषि भूमि मिलने पर भी आरोपी की भूख इससे ज्यादा है. पास मे सरकारी जमीन पर कुछ आदिवासी खेती करते है जिससे उनका परिवार चलता है. ग्रामीणों के अनुसार जमीन पर जबरिया कब्जा करने से उत्पन्न विवाद पर वीरेंद्र पहले भी कई बार निहत्थे आदिवासी महिलाओं पर हमला कर चुका है. ग्रामीणों ने कहा है उन्हें ऐसा कोटवार नहीं चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button