लाल पगड़ी पहने राहुल गांधी ने आज फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका और फिर एक बार RSS भाजपा पर किया वार
(शशि कोन्हेर) : आज पंजाब के सरहिंद में लाल पगड़ी में दिखे राहुल गांधी। भारत जोड़ो यात्रा के तहत यहां पहुंचे राहुल गांधी ने अपने संबोधन में एक बार फिर से बीजेपी और आरएसएस पर देश का मौहाल बिगाड़ने का आरोप लगाया.
भारत जोड़ो यात्रा यहां पहुंचने पर बुधवार सुबह राहुल गांधी लाल रंग की पगड़ी पहने राहुल गांधी फतेहगढ़ साहिब पहुंचे. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका था.
फतेहगढ़ साहिब में माथा टेकने के बाद राहुल गांधी ने कहा, “देश में नफ़रत का माहौल फैल गया है. बीजेपी और आरएसएस के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म के ख़िलाफ़, एक जाति को दूसरी जाति के और एक भाषा को दूसरी भाषा के ख़िलाफ़ कर के देश को बांट रहे हैं. इन्होंने देश का माहौल बिगाड़ दिया है.”
“हमने सोचा देश को मोहब्बत, एकता और भाईचारे का रास्ता दिखाना चाहिए. इसलिए हमने यह यात्रा शुरू की.”
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को भरपूर सफलता मिल रही है. उन्होंने कहा, “ये देश भाईचारे का है, इसलिए ये यात्रा सफल है.”