छत्तीसगढ़
मौसम अलर्ट : इन जिलों में बारिश की संभावना….
छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधि दो दिन से थमी हुई है। इधर, बारिश थमने से उमसभरी गर्मी से लोग परेशान है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बेचैनी से दो दिन बाद ही राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
बिलासपुर में 4 दिन गर्मी और उमस के बाद मंगलवार की शाम झमाझम बारिश हुई। दिनभर की गर्मी और उमस के बाद लोगों को शाम को बारिश से राहत महसूस हुई। रिमझिम बारिश की झड़ी रात तक चलती रही। मौसम विभाग ने बुधवार को भी हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 23 अगस्त से प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में भी वर्षा की गतिविधि बढ़ेगी। मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक छह सेमी वर्षा रायगढ़ जिले के तमनार में हुई। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हुई।