अम्बिकापुर

तेज़ आंधी बारिश के साथ बदला मौसम का मिजाज


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) – आसमानी तेज़ आंधी बारिश के कारण एकबारगी मौसम का मिजाज बदला 29 मार्च क दिन भर मौसम सामान्य रहा तकरीबन 4–5 बजे मौसम ने करवट बदली और आंधी के साथ तेज बारिश होने लगा बादल गरजने लगे 30 मार्च सुबह 6 बजे तक सिलसिला जारी रहा। तेज़ आंधी से जहां पेड़ों के बड़े बड़े डंगाल धराशाई हो गये वहीं बारिश के पानी से खेत में पककर तैयार हो चुके तथा खलिहान में काटकर रखे रबी फसल गेहूं ,सरसों, मटर,तीसी,मसूर, जटगी जैसे दलहनी तिलहनी फसलों के भीग जाने कारण आशिक नुक़सान होने तथा गर्मी सीजन के मक्का बरबट्टी लौकी खीरा तरबूज भिंडी सब्जीदार फसलों को फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आंधी गरज चमक के साथ हुये तेज़ बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसका असर क्षेत्र में सब तरफ बना हुआ है। आसमान में हल्के मध्यम स्तर के आवारा बादल गर्दिश करते साफ़ नजर आ रहे हैं। आगामी दिनों में और बारिश होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button