बूढानाग देव स्थल में साप्ताहिक रामायण पाठ का आयोजन
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर– ( सरगुजा) जंप क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत डाडकेसरा के बूढ़ा नाग देवस्थल में जूना अखाड़ा वाराणसी से पधारे ओमपुरी नागा बाबा द्वारा तुलसी कृत रामायण पाठ का आयोजन कराया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 11 जनवरी को बाकायदा पूजा अनुष्ठान के साथ हुआ ।सप्ताह भर चलने वाले इस रामायण पाठ की पूर्णाहुति 17 जनवरी को होगी।
नागा बाबा द्वारा कराये जाने वाले रामायण पाठ अनुष्ठान में लखनपुर राजपरिवार के इन्द्रजीत सिंह देव का भी सहयोग रहा है। श्री सिंह देव ने अपने स्वर्गीय पत्नी श्रीमती शोभा मजरी सिंहदेव के स्मृति में नागा बाबा के कर कमलों से गरीब जरूरतमंदो को गरम कपडा कम्बल का वितरण कराया है।
रामायण पाठ शुभारंभ के अवसर पर बिहारी तिर्की जंप सदस्य, देव नारायण यादव ,आधार यादव, बलराम यादव ,भोला यादव ,हरेंद्र गुप्ता, शिवनारायण, हरकेश यादव, सतनारायण यादव, प्रबोध यादव, शामिल रहे। इस आयोजन में ग्राम पंचायत डांडकेसरा सहित आसपास गांव के श्रद्धालु भाग लेने लगे हैं। जिससे आय दिन भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है।