शाबाश… आज देखने मिली नगर निगम की मर्दानगी… महापौर और आयुक्त समेत सभी अफसरों तथा अतिक्रमण विरोधी टीम की सराहना कर रहा है शहर
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। आज बिलासपुर नगर निगम और उसके अतिक्रमण विरोधी दस्ते के द्वारा मंगला नाका चौक के आगे सड़क से लगे मिनोचा कॉलोनी क्षेत्र में बेजा कब्जा के खिलाफ जिस तरह पूरी मर्दानगी से कार्यवाही की गई उसकी शहर में सर्वत्र सराहना हो रही है। बीते 15 दिनों से इस पूरे क्षेत्र में सड़क किनारे चले नाप- जोख के बाद ऐसी चर्चा शुरू हो गई थी कि मिनोचा कॉलोनी के आसपास मौजूद रसूखदारों के बेजा कब्जा को नगर निगम के अफसरों का अभयदान मिल गया है। लेकिन आज गुरुवार को हनुमान जयंती के दिन उस पूरे क्षेत्र में बिना किसी पक्षपात के बेजा कब्जा के खिलाफ हुई जबरदस्त कार्रवाई ने ऐसी सारी (कू)चर्चाओं को विराम दे दिया है।
इस क्षेत्र में नगर निगम के अफसरों और अतिक्रमण विरोधी दस्ते का ऐसा दबाव पड़ा कि बेजा कब्जा के आरोपी रसूखदारों को बेजा कब्जा हटाने के लिए अपनी सहमति देनी ही पड़ी। बिलासपुर शहर में इसके अलावा भी बहुत से लोगों ने सरकारी तथा नगर निगम और नजूल की जमीनों पर बेजा कब्जा कर रखा है। इनमें बहुत से ऐसे लोग हैं जो सफेदपोश, राजनीतिक पहुंच वाले और धुरंधर रसूखदार हैं। नगर निगम पर ऐसे दमदार बेजा कब्जा धारियों को अभय दान अथवा खुली छूट देने के आरोप सदा ही लगते रहे हैं।
आज मिनोचा कॉलोनी और उसके इर्द-गिर्द सड़क से लगे बेजा कब्जा पर जिस तरह निगम का अमला एक्सीलेटर सहित टूट पड़ा। ठीक वैसी ही कार्यवाही शहर के तमाम मोहल्लों में और सड़कों के किनारे किए गए बेजा कब्जा के खिलाफ भी की जानी चाहिए। बहरहाल आज निगम के द्वारा बेजा कब्जा के खिलाफ पूरी मर्दानगी से की गई कार्रवाई के लिए उसके अतिक्रमण दस्ते और महापौर तथा निगम आयुक्त समेत निगम के अधिकारियों को बार-बार साधुवाद।।